प्रशासन (सामान्य)
सामान्य प्रशासन के अधीन वैज्ञानिक, प्रशासनिक तथा तकनीकी संवर्ग के अधिकारियों की जरूरतों के अनेक तरह के कार्य करता है जिनमें जनशक्ति आयोजना, संवर्ग प्रबंधन, भर्ती, कार्यों की परिभाषा/कार्य आबंटन, कौशल मूल्यांकन, कार्यस्थल शिक्षण, कैरियर विकास, स्थानांतरण, कर्मचारी लाभ, सेवानिवृत्ति, कार्यनिष्पादन मूल्यांकन आदि शामिल हैं। इसके अतिरिक्त प्रशासन संस्थान के सभी संभार-तंत्रों की व्यवस्था तथा दैनंदिन कार्यों का प्रबंधन भी करता है।
अधिकारी एवं स्टाफ सदस्य
-
श्री अयान हंस
ayan.hans@csir.res.in
+91 33 24995877
जूनियर स्टेनोग्राफर
-
श्री कानू मंडल
ao@iicb.res.in
+91 33 24995877
प्रशासनिक अधिकारी
